First in World GK | World Gk in Hindi

  • एशियाई खेलों का प्रथम आयोजन सथल -- नई दिल्ली
  • उतरी ध्रुव पर पहुँचने वाला पहला व्यकित -- रॉबर्ट पियरी
  • दक्षिणी ध्रुव पर पहुँचने वाला पहला व्यकित -- रोनाल्ड अमुण्डसेन
  • उत्तरी ध्रुव पर पहुँचने वाली प्रथम महिला -- मिस फ्रासन फिप्स
  • माउण्ट एवरेस्ट पर चढ़ने वाले पहले व्यकित -- एम्मण्ड हिलैरी तथा तेनजिंग नोर्गो
  • शास्त्र त्याग करके अहिंसा अपनाने वाला विशव का प्रथम सम्राट -- अशोक
  • इंगलैण्ड की प्रथम महिला प्रधानमन्त्री -- मार्ग्रेट थैचर
  • साइमन बोलिवर पुरस्कार के सम्मानित प्रथम महिला -- आंग सान सू की
  • इंगलैण्ड के प्रथम प्रधानमन्त्री -- रॉबर्ट वालपोल
  • सं.रा. संघ (यू एन ओ) के प्रथम महासचिव -- त्रिग्वेली (नार्वे)
  • विशव का सर्वप्रथम अंतराष्ट्रीय फिल्मोत्सव -- वेनिस फिल्मोत्सव (ऑस्ट्रिया, 1932)
  • विशव के किसी देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री -- श्रीमती सिरिमावो भण्डारनायके (श्रीलंका)
  • विशव के किसी देश की प्रथम महिला राष्ट्रपति -- इसाबेल पैरों (अर्जेन्टीना)
  • किसी मुस्लिम देश की पहली महिला प्रधानमंत्री -- बेनजीर भुट्टो
  • अंतरिक्ष में विचरण करने वाली पहली महिला -- शवेतलाना सेवितस्काया (Svetlana Savitskaya)
  • सबसे अधिक दिनों तक अंतरिक्ष में रहने वाला यात्री -- वालेरी पोल्याकोव (Valeri Polyakov)
  • अंतरिक्ष में विचरण करने वाला पहिला अमेरिकी यात्री -- एडवर्ड व्हाईट (Edward White)
  • चन्द्रमा पर उतरने वाला पहला चालक विहीन अंतरिक्ष यान -- लूना-9
  • चन्द्रमा पर मानव को पहुँचाने वाला पहिला यान -- अपोलो-11
  • जेट वायुयान की प्रथम प्रयायोगिक उड़ान भरने वाला पहिला व्यकिति -- फ्रैंक हिबलत
  • समुंद्री निकाओं का निर्माण करने वाला पहला देश -- नीदेरलैंड्स
  • वायुयान से पहली उड़ान भरने वाला व्यकित -- राईट बन्धु (और्विल तथा विलवर राईट)
  • जापान के प्रथम सम्राट -- तेननो अथवा जिम्मू (jimmu-tenno)
  • राष्ट्रीय गान प्रारम्भ करने वाला विशव का पहला देश -- जापान
  • माउण्ट ऐवरेस्ट के प्रथम विजेता अभियान दल के नेता -- कर्नल हण्ट ( ब्रिटेन)
  • गुट निरपेक्ष आन्दोलन के प्रथम सम्मलेन का आयोजन सथल -- बेलग्रेड
  • चन्द्रमा पर कदम रखने वाला प्रथम व्यकित -- नील आर्मस्ट्रांग
  • चीनी गणराज्य के प्रथम राष्ट्रपति -- सनयात सेन
  • प्रथम अन्तरिक्ष यात्री -- यूरी अलेकस्येविच गैगरिन (Yuri Alekseyevich Gagarin)
  • अंतरिक्ष में जाने वाली पहली महिला -- वैलेंतीना तेरेश्कोवा (Valentina Tereshkova)
  • राष्ट्रिय झंडा अपनाने वाला पहला देश -- डेनमार्क
  • अण्टार्कटिका महाद्वीप पर पहुँचने वाली पहली महिला -- मिस कैरोलिन मिकल्सन
  • सर्वप्रथम दोनों ध्रुवों पर जाने वाले व्यकित -- डॉ. अल्वट पी केरी
  • धूम्रपान रहित देश बनाने की दिशा में कदम उठाने वाला पहला देश -- सिंगापुर
  • बिना ऑक्सीजन के माउण्ट एवरेस्ट पर चढ़ने वाला प्रथम व्यकित -- फू दोरजी
  • माउण्ट ऐवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली महिला -- जुंको तेबई
  • पहला क्रिकेट क्लब -- मैरिलिबोर्न क्रिकेट क्लब ( एस सी सी ब्रिटेन)
  • शेयर बाजार की स्थापना करने वाला पहला देश -- नीडरलैण्ड (एम्स्टर्डम)
  • पृथ्वी का मानचित्र बनाने वाला पहला व्यकित -- अनेग्जीमेण्डर
  • सर्वाधिक पशुओं वाला देश -- भारत
  • सर्वाधिक औसत वार्षिक वर्षा वाला स्थाल -- मॉसिनराम (मेघालय)
  • ब्रिटेन की पहली रानी -- जेन
  • परमाणु बम से नष्ट किया गया पहला नगर -- हिरोशिमा
  • प्रथम विश्वकप फुटबॉल जितने वाला देश -- उरुग्वे
  • सर्वाधिक उचाई पर स्थित देश -- तिब्बत (अब चीन के अधिपत्य में)
  • बैंक नोट जारी करने वाला देश -- स्वीडन
  • चन्द्रमा पर उतरने वाला पहला चालयुक्त्त अंतरिक्ष यान -- ईगल
  • मंगल ग्रह पर उतरने वाला पहला अन्तरिक्षयान -- वाइकिंग
  • शिक्षा को अनिवार्य बनाने वाला देश -- प्रशा
  • नलकूप से सिंचाई करने वाला प्रथम देश -- चीन
एवरेस्ट शिखर पर पहुँचने वाली सबसे कम आयु (13 वर्ष) की छात्रा -- पूर्ण मलावथ ( भारत)

No comments:

Post a Comment