Basic Gk in Hindi | General Knowledge for exam preparations

26. विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 4 जून   (b) 5 जून
(c) 6 जून   (d) इनमें से कोई नहीं
Ans. B

27. निम्नलिखित में से कौन-सी भारतीय नैसेना की पनडुब्बी है?
(a) INS राजाली  (b) INS विक्रान्त
(c) INS विराट   (d) INS सिन्धुरक्षक
Ans. C

28. विशव की प्रथम महिला प्रधानमन्त्री थीं
(a) मार्गरेट थैचर  (b) बेनजीर भुट्‌टो
(c) इंदिरा गाँधी   (d) सिरिमाओ भण्डारनायके
Ans. D

29. निम्न में से कौन-सा महिलाओं के लिए स्थापित भारत का प्रथम विश्वविद्यालय है?
(a) रानी झाँसी विश्वविद्यालय
(b) रानी अहिल्या देवी विश्वविद्यालय
(c) मदर टेरेसा विश्वविद्यालय
(d) एस एन डी टी विश्वविद्यालय
Ans. C

30. क्रायोजेनिक इंजन का प्रयोग होता है
(a) हवाई जहाज में (b) सबमेरिन में
(c) प्रशीतलन में   (d) रॉकेट में
Ans. D

31. आधुनिक ओलम्पिक खेलों का सर्वप्रथम प्रथम आयोजन कब हुआ था ?
(a) 1876 ई. में  (b) 1887 ई. में 
(c) 1895  ई. में  (d) 1896 ई. में
Ans. D

32. निम्न में से किन देशों की आपसी सीमा-रेखा सर्वाधिक लम्बी है ?
(a) फ्रांस-जर्मनी  (b) चीन-रूस
(c) भारत-चीन  (d) कनाडा-अमेरिका
Ans. D

33. ‘इंटरनेशनल रेडक्रास कमिटी’ का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है?
(a) मास्को  (b) बर्लिन
(c) जेनेवा  (d) प्राग
Ans. C

34. संयुक्त राष्ट्र संघ की मुख्य शाखा इनमें से कौन-सी है?
(a) विश्व स्वास्थ्य संगठन
(b) अन्तेर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(c) जनरल असेम्बली
(d) विश्व बैंक
Ans. C

35. भारत के पहले रक्षा विश्विद्यालय की सथापना कहाँ की गई ?

(a) पंजाब  (b) महाराष्ट्र
(c) हरियाणा (d) दिल्ली
Ans. C

36. पेप्सी के खनिज जल चिन्ह (मिनरल वाटर ब्राण्ड) का नाम बताइए |
(a) एक्वाफिना  (b) गंगा
(c) प्योर लाइफ  (d) किनले
Ans. A

37. हमारा राष्ट्रीय गान प्रथम बार कब और कहाँ गाया गया ?
(a) 24 जनवरी, 1950 को दिल्ली में
(b) 26 दिसम्बर, 1942 को कोलकाता में
(c) 24 जनवरी, 1950 को इलाहाबाद में
(d) 27 दिसम्बर, 1911 को कोलकाता में
Ans. D

38. एक यात्री अनुमेय सीमा के अतिरिक्त किन्तु रियायत सीमा के अन्तर्गत फ्री सामान सहित यात्रा कर रहा है | फ्री भार के हिसाब से अधिक भार ले जाने पर यात्री का कितना किराया लगेगा?
(a) सामान्य दर से चार गुना
(b) सामान्य लगेज दर
(c) सामान्य दर से दोगुना
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans. B

39. भारतीय रेलवे नेटवर्क कितने जोन तथा कार्यशील मण्डलों में बंटा है?
(a) 9 जोन तथा 60 मण्डल
(b) 14 जोन तथा 67 मण्डल
(c) 16 जोन तथा 67 मण्डल
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans. C

40. रेलवे भर्ती बोर्ड कहाँ पर स्थित नहीं है?
(a) गोरखपुर में  (b) नई दिल्ली में 
(c) इलाहाबाद में (d) चेन्नई में
Ans. B

41. निम्नलिखित में से किस राज्य में सबसे अधिक अनुसूचित जनजातियाँ (Scheduled Tribe) संख्या में रहती हैं?
(a) बिहार  (b) मध्य प्रदेश
(c) गुजरात  (d) मणिपुर
Ans. B

42. निम्नलिखित खिलाड़ियों में से किस खिलाड़ी ने ओलम्पिक खेल में रजत प्राप्त किया ?
(a) पी टी ऊषा
(b) महेश भूपति
(c) राज्यवर्द्धन सिंह राठौर
(d) कर्णम मल्लेश्वरी
Ans. C

43. निम्नलिखित में से कौन-सी जगह राजनितिक दूष्टि से अमेरिका में और भौगोलिक दूष्टि से यूरोप में है?
(a) ग्रीनलैण्ड  (b)बैफिन द्वीप
(c) सूलोवेसी  (d) बोर्नियो
Ans. A

44. भारत का प्रथम उपग्रह छोड़ा गया
(a) 1 अप्रैल, 1982 को
(b) 19 अप्रैल, 1975 को
(c) 30 अगस्त, 1983 को
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans. B

No comments:

Post a Comment