Railway Gk । Railway Group D Syllabus

  1. सन् 1848 में कलकत्ता में ग्रेट इण्डियन पेनिनसुला रेलवे कम्पनी की स्थापना की गई तथा इसी वर्ष हावड़ा से रानीगंज तक रेल लाइन बिछाने का काम शुरू हुआ । सन् 1850 में इसी कंपनी ने बम्बई से ठाणे तक रेल लाइन बिछाने जा कार्य प्रारम्भ किया ।
  2. 18 फरवरी, 1852 को भायखला के पास ग्रेट इंडियन पेनिनसुला रेलवे ने बड़ी लाइन के भाप के इंजिन लार्ड फाकलैण्ड को पहली बार शंटिंग के लिए चलाया ।
  3. एशिया एवं भारत में प्रथम रेल यात्रा 16 अप्रैल, 1853 को 3:30 बजे बोरीबंदर से प्ररम्ब हुई । रेलगाड़ी को ब्रिटेन से मंगवाए तीन भाप इंजिन सुल्तान, सिन्धू तथा साहिब खीच रहे थे । बीस डिब्बों में 400 यात्रियों को लेकर ये गाड़ी रवाना हुई। रेलगाड़ी ने 34 किमी का सफर सवा घंटे में तय किया। यह सायं 4:45 बजे ठाणे पहुँची।
  4. 18 अप्रैल, 1853 को पहली उपनगरीय रेल चलाई गई, जो बड़ी लाइन (1676 मी) की रेलगाड़ी थी। इसी दिन रेल का समय सारणी भी तैयार की गई।
  5. हावड़ा से रानीगंज के मध्य प्रथम रेलगाड़ी 1 फरवरी, 1855 को चली, जिसमें 'फेयरी क्वीन' नामक भाप इंजन जोड़ा गया था।
  6. सन् 1855 में सूरत, बड़ौदा(BB) तथा सेन्ट्रल इण्डियन रेलवे (CIR) की स्थापना की गई।
  7. उत्तर रेलवे का प्रथम रेलमार्ग इलाहाबाद से कानपुर के बीच 3 मार्च, 1857 को खोला गया।
  8. सन् 1858 में दो अन्य रेल जोन-ईस्टर्न बंगाल रेलवे तथा ग्रेट साऊथ रेलवे की स्थापना की गई।
  9. भारत में भाप इंजन 1865ई. में बनने शुरू हुए। जमालपुर कारखाने में एक्सप्रेस नामक पहला भाप इंजन बनाया गया। इसके कल-पुर्जे अलग-अलग कारखाने से मंगवाए गए थे।
  10. कलकत्ता ट्रामवे लिमिटेड कंपनी ने 24 फरवरी, 1873 को पहली ट्राम सियालदाह से आर्मेनियम घाट स्ट्रीट तक चलाई। इस ट्राम का सफर 3.8 किमी लम्बा रहा था।
  11. देश की प्रथम नैरोगेज रेल 8 अप्रैल, 1873 को बड़ोदा स्टेट रेलवे द्वारा चलाई गई। इस रेल ने 32 किमी का सफ़र दभोई से मियागांव तक किया।
  12. रेल में सफ़र करने वाले यात्रियों एवं माल की सुरक्षा के लिए 1872 ई. में सुरक्षा बल की स्थापना की गई। उस समय इसका नाम वॉच-एण्ड-वार्ड था, जिसे सन 1954 में रेल सुरक्षा बल (सिक्युरिटी फोर्स) व सन् 1957 में रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) किया गया।
  13. अजमेर में सन् 1887 में कैरेज कारखाने का उद्घाटन अजमेर में ही सन् 1895 में एक-734 नामक पहला स्वदेसी भाप इंजिन बनाया गया। इसके सभी कल-पुर्जे यही बने थे।
  14. सन् 1865 में स्थापित जमालपुर कारखाने का पहला स्वदेसी भाप इंजिन 1899 ई. में बना। इस इंजिन का नाम 'लेडी कर्जन' रखा गया।
  15. रेलवे बोर्ड का गठन 18 फरवरी, 1905 को किया गया | इसमें अध्यक्ष तथा दो सदस्यों के पद सूचित किए गए |
  16. भारत में डीजल इंजन का संचालन गायकवाड़-बड़ोदा रेलवे ने 1932ई. में किया | यह इंजन 95 बी. एच. पी. का था | इसका निर्माण आर्मस्ट्रांग व्हाइट बर्थ ने किया था |
  17. सेन्ट्रल इण्डियन रेलवे ने भारत में सन् 1937 में रेल विभाग को परिवहन एवं संचार मन्त्रालय को सौंपा गया | सन् 1942 में मुम्बई-बड़ोदा रेलवे (BB) तथा सेन्ट्रल इण्डियन रेलवे (CIR) को भी सरकार के अधीन किया गया |

No comments:

Post a Comment