First Indian Train | Indian Railway Gk in Hindi | Railway Group D GK

  1. भारत में सबसे पहली ट्रेन कब और कहाँ से कहाँ तक चली ? – पहली भारतीय रेल ने 1853 में बम्बई (वर्तमान मुंबई) से लेकर ठाणे तक 45 मिन्ट में 21 मील तक का सफर तैय किया|
  2. भारत में सबसे पहला रेलवे स्टेशन कहाँ बना ? मुंबई में छत्रपति शिवाजी टर्मिनस
  3. रेल इंजन का आविष्कार करनेवाला व्यक्ति कौन है ? जार्ज स्टीफेंसन 
  4. भारत में सबसे पहली मेट्रो ट्रेन किस सहर में शुरू की गई थी ? कोलकाता 
  5. भारत में दक्षिण के अंतिम में कौन सा रेलवे प्लेटफार्म है ? कन्या कुमारी 
  6. भारत में रेलवे का “व्हील एंड एक्सल” प्लांट कहाँ पर है ? बैंगलोर में 
  7. भारत में सबसे तेज चलने वाली ट्रेन का क्या नाम है ? शताब्दी एक्सप्रेस 
  8. भारतीय रेल में सबसे ज्यादा लम्बी दुरी तय करने वाली ट्रेन कौन सी है? विवेक एक्सप्रेस (डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी तक चलती है )
  9. भारत में रेलवे का राष्ट्रीयकरण किस सन् में किया गया ? 1950
  10. भारत में रेलवे बोर्ड की स्थापना कब हुई ? 1905
  11. ब्राड गेज रेल लाइन जिस पर ट्रेन चलती है की चौड़ाई कितनी होती है ? 1.676 मीटर
  12. भारत में पहली ट्रेन कितने किमी. चली थी ? 34 किमी 
  13. भारत में पहली इलेक्ट्रिक रेल कौन सी है और कहाँ से कहाँ तक चलती है ? डेक्कन क्वीन (कल्याण से पुणे तक चलती है )
  14. जीवन रेखा एक्सप्रेस ( Life Line Express )  कब शुरू हुई ? सन् 1991 में शुरू हुई 
  15. भारत में सबसे लम्बा रेलवे प्लेटफार्म कौन सा है? गोरखपुर 
  16. भारतीय रेलवे में सबसे लम्बी रेलवे टनल (सुरंग) कौन सी है ? पीर पंजाल टनल (J&K में 11 किमी)
  17. बंग्लासेश और भारत के बीच चलने वाली ट्रेन कौन से है? मैत्री एक्सप्रेस (Maitree Express)  
  18. भारत का वो कौन सा राज्य है जहाँ रेलवे लाइन नहीं है ? मेघालय 
  19. भारत में विश्व की सबसे पुरानी भाप इंजन जो की अभी तक चालू हालात में है का क्या नाम है? फेयरी क्वीन ( Fairy Queen) 
  20. भारतीय रेलवे का म्यूजियम कहाँ स्थित है ? चाणक्यपुरी, नई दिल्ली 
  21. रेलवे का स्टॉफ कॉलेज कहाँ है ? बड़ोदा में 
  22. भारतीय रेल लाइन की लम्बाई विशव में किस स्थान पर है ? चौथा 
  23. भारतीय रेलवे में सबसे जयादा रेलगाडियां चलाने वाला रेलवे स्टेशन कौन सा है ? कानपूर (प्रतिदिन 300 ट्रेनों का परिचलन)
  24. भारत का रेलवे स्टेशन जिसका नाम सबसे लम्बा है – श्रीवेंक्तानरसिंहाराजूजुवारिपेता (दक्षिण रेलवे)
  25. भारत में सबसे सर्वाधिक उचाई वाला रेलवे स्टेशन कौन सा है ? घूम (दार्जलिंग हिमालय रेलवे स्टेशन 2258 मी उचाई)
  26. भारत में किस दो स्टेशनों के बीच में सबसे ज्यादा रेलवे लाईने हैं ? मुम्बई में अन्धेरी ओर बान्द्रा के बीच (7 समान्तर लाईनें है)
  27. भारतीय रेलवे में सबसे छोटे नाम वाला रेलवे प्लेटफार्म कौन सा है? गुजरात में ‘ओड’ स्टेशन आनन्द-गोधरा के बीच तथा ‘इब’ स्टेशन दक्षिण पूर्व के मध्य रेलवे में झारसूगूदा के पास
  28. भारत में रेल मार्ग का विघुतीकरण कितने प्रतिशत हो चूका है? लगभग 30% (भारत 2012)
  29. भारत में सबसे ज्यादा किस भाग में रेलवे नेटवर्क का विकास हुआ है? गंगा के मैदानी भाग में 
  30. वर्ष 2015 तक भारत में मेट्रो रेल का संचालन कितने शहरों में हो गया है? सात (7)

No comments:

Post a Comment