Basic GK Question Answer | अभ्यास प्रशन



1. 'नीला ग्रह' किसे कहा जाता है?
(a) बृहस्पति
(b) शुक्र
(c) पृथ्वी
(d) शनि
Ans. C

2.    विश्व में सबसे बड़ा बाँध कौन-सा है?
(a) ग्राण्ड कूली बाँध
(b) भाखड़ा बाँध
(c) हीराकुंड बांध
(d) रोगुंस्की
Ans. A 

3. पृथ्वी का ध्रुवीय व्यास विषवतीय व्यास से ....... छोटा है|
(a) 25 किमी
(b) 80 किमी
(c) 43 किमी
(d) 30 किमी
Ans. C

4. रिक्तल स्केल ....... की तीव्रता मापने के लिए प्रयुक्त होता है|
(a) पृथ्वी का घूर्णन
(b) पृथ्वी की परिक्रमा
(c) समुंद्री धारा
(d) भूकम्प
Ans. D

5. दो विशाल भू-भाग को जोड़ने वाली भूमि की छोटी पट्टटी ......... कहलाती है|
(a) द्वीप-समूह
(b) प्रायद्वीप
(c) भू-संधि
(d) जलसंयोगी
Ans. C

6. पृथ्वी के वायुमण्डल में कौन सी गैस विपुल मात्रा में है?
(a) आर्गन
(b) कार्बन डाईओक्साइड
(c) नाइट्रोजन
(d) ऑक्सीजन
Ans. C

7. सौरमण्डल का सबसे बड़ा ग्रह कौन सा है?
(a) बुध
(b) पृथ्वी
(c) ब्रहस्पति
(d)  शनि
Ans. C

8. क्षेत्रफल के अनुसार विशव में भारत का स्थान निम्न है
(a) दूसरा
(b) पांचवा
(c) सातवाँ
(d) दसवां
Ans. C

9. निम्न में से कौन-सा राज्य झारखण्ड से सता नहीं है?
(a) छतीसगढ़
(b) ओडीशा
(c ) पशिच्म बंग
(d) मध्य प्रदेश
Ans. D

10. कच्चे तेल का सबसे बड़ा उत्पादक देश है?
(a) सऊदी अरब
(b) रूस
(c) कुवैत।
(d) USA
Ans. A

11. पृथ्वी की परिधि लगभग कितनी है?
(a) 20032
(b)10032
(c) 40232
(d)  30052
Ans. C

12. 'शिव काशी' (तमिलनाडु ) किसके लिए प्रसिद्ध है?
(a) मोटर वाहन के पुर्जों के लिए
(b) वस्त्र के लिए
(c) आतिशबाजी के लिए
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं 
Ans. C

13. हिमालय की सबसे ऊँची चोटी कौन-सी है?
(a) के 2
(b) नंदा देवी
(c) माउन्ट एवरेस्ट
(d) कंचनजंघा
Ans. C  

14. निम्नलिखित में से किस फसल की बुआई और कटाई के बीच की अवधि सर्वाधिक होती है?
(a) गन्ना
(b) गेहूं
(c) धान
(d) सरसों
Ans. A

15. ब्लैक होल क्या होता है?
(a) बिना वायुमंडल का तारा
(b) स्पंदन युकत तारा
(c) तीव्र गुरुत्व खिंचाव के साथ संकुचत तारा
(d) बहुत निम्न सतही तापमान वाला तारा
Ans. C

16. भारत में रबड़ का पौधा अधिकतर कहाँ पाया जाता है?
(a) Maharashter, केरल में
(b) पशिचिम बंग, केरल में
(c) केरल कर्नाटक में
(d) कर्नाटक तमिलनाडु में
Ans. C

17. विशव में सबसे लम्बी नदी कौन सी है?
(a) नील
(b) टेम्स
(c) गंगा
(d) अमेजन
Ans. A

18. विशव का सबसे बड़ा मरुस्थल कौन सा है?
(a) ऑस्ट्रेलिया मरुस्थल
(b) गोबी मरुस्थल
(c) सहारा मरुस्थल
(d) अरब मरुस्थल
Ans. C

19. निम्न में से सबसे छोटा गृह कौन सा है?
(a) पृथ्वी
(b) प्लूटो
(c) शुक्र
(d) मंगल
Ans. B

20. क्षेत्रफल की दूरिष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन सा है?
(a) राजस्थान
(b) महाराष्ट्र
(c) उत्तर प्रदेश
(d) बिहार
Ans. A

21. आकाशीय पिण्डों के अध्ययन को क्या कहते हैं?
(a) मनोविज्ञान
(b) भौतिकशास्त्र
(c) खगोलशास्त्र
(d) ज्योतिषशास्त्र
Ans. C

22. पशिचमी घाट से कौन-कौन सी नदियाँ निकलती है?
(a) गंगा, गोदावरी, झेलम
(b) झेलम, तिस्ता,
(c) गंगा, यमुना, तबी
(d) तापति, गोदावरी, कावेरी
Ans. D

23. संसार जी सबसे विशाल नदी कौन-सी है?
(a) गंगा
(b) गोदावरी
(c) अमेजन
(d) नील
Ans. C

24. टूटते हुए तारे के सम्बन्ध में निम्नलिखित में कौन-सा कथन सही है?
(a) वायु के घर्षण में प्रज्वलित होना
(b) पुच्छल तारा का मालवा
(c) उल्का पिंड
(d) तारे के प्रकार
Ans. C

25. नूरी-साल क्या है?
(a) पृथ्वी और चंद्रमा के बीच की औसत दूरी
(b) पृथ्वी तथा सूर्य के बीच की दूरी
(c) एक वर्ष में नूर की तय की हुई दूरी
(d) उपरोकत में से कोई नहीं
Ans. C

No comments:

Post a Comment