General Knowledge India | Quotation in Hindi

21. घरेलू उत्पादन एवं राष्ट्रीय उत्पादन के बीच का अन्तर किसी ऐसे देश के लिए महत्वपूर्ण है, जहाँ
(a) कोई विदेशी विनिवेश न हो
(b) थोरा विदेशी विनिवेश हो
(c) बहुत बड़ा विदेशी विनिवेश हो 
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans. A

22. सहकारिता (Co-operative) क्षेत्र के विकास के महत्वपूर्ण उद्देशय हैं
(a) विकास कार्यक्रमों में लोगों का सक्रिय रूप से शामिल होना
(b) उत्पादन संसाधनों के स्वामित्व का व्यापक बिखराव
(c) आर्थिक शक्ति के केन्द्रीकरण को रोकना
(d) उपरोक्त सभी
Ans. D

23. निम्नलिखित में से किसका सही मिलान किया गया है ?
(a) न्यूयार्क स्टॉक एक्सचेंज - NIFTY
(b) लन्दन स्टॉक एक्सचेंज - NIKKEI
(c) बम्बई स्टॉक एक्सचेंज - SENSEX
(d) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज – NYSE
Ans. C

24. निम्नलिखित में से कौन-सा सीधा सफल राष्ट्रीय उत्पाद (GNP) को बढ़ाएगा ?
(a) राष्ट्रीय ऋण में गिरावट 
(b) ब्याज दर में वृद्धि
(c) विनिवेश में वृद्धि 
(d) बजट में अतिशोष ( सरप्लस)
Ans. C

25. आर्थिक सहायता (सब्सिडीज) का अभिप्राय क्या है ?
(a) शेयरधारकों को कम्पनियों द्वारा भुगतान
(b) कोई माल एवं सेवाओं को खरीदे बिना ही व्यवसाय उपक्रमों को सरकार द्वारा भुगतान
(c) माल एवं सेवाएँ खरीदने के लिए सरकार द्वारा भुगतान
(d) उत्पादन के कारकों को व्यवसाय उपक्रमों द्वारा भुगतान
Ans. C

26. कौन-सा कर या ड्यूटी केन्द्र द्वारा लगाया एवं राज्यों द्वारा विनियुक्त किया जाता है ?
(a) स्टाम्प ड्यूटी
(b) उत्पाद कर
(c) आयकर
(d) सम्पति कर
Ans.  B

27. निम्नलिखित में कौन-सी फसल, मुदा में नाइट्रोजन योगिकरण को बढ़ाती है ?
(a) तम्बाकू
(b) कपास
(c) गेहूँ
(d) बीन्स
Ans. D

28. प्रति हेक्टेयर सर्वाधिक चावल का उत्पादन किस राज्य में होता है ?
(a) पंजाब
(b) पश्चिम बंग
(c) महाराष्ट्र
(d) तमिलनाडु
Ans. B

29. निम्न में से किस एक देश की अर्थव्यवस्था को पूँजीवादी अर्थव्यवस्था के वर्ग में नहीं रखा जा सकता?
(a) जर्मनी  (b) क्यूबा  (c) ब्रिटेन  (d) फ्रांस
Ans. B

30. 13वें वित् आयोग के अध्यक्ष कौन है ?
(a) मॉण्टेक सिंह अहलुवालिया
(b) वाई बी रेड्डी
(c) डॉ. मनमोहन सिंह 
(d) डॉ. विजय केलकर
Ans. D

31. निम्न में से किस पंचवर्षीय योजना में कृषि विकास दर ऋणात्मक रही?
(a) प्रथम
(b) दुतीय
(c) तुतीय
(d) सातवें
Ans. C

32. भारत के लिए प्रथम बार राष्ट्रीय आय का आकलन किया गया
(a) दादाभाई नैरोजी द्वारा
(b) गोपालकृष्ण गोखले द्वारा
(c) वी. के. वी. कृष्णराव द्वारा
(d) आर सी दत् द्वारा
Ans. A

33. राष्ट्रीय आय से अभिप्राय है
(a) बाजार मूल्य पर सफल घरेलू उत्पाद
(b) उत्पाद लागत पर सफल उत्पाद
(c) बाजार मूल्य पर निवल राष्ट्रीय उत्पाद
(d) उत्पादन लागत पर निवल राष्ट्रीय उत्पाद
Ans. D

34. माँग और पूर्ति अगर समान अवस्था में रहे, तो वास्तु का मूल्य
(a) स्थिर रहेगा
(b) अस्थिर रहेगा
(c) घटेगा
(d) बढ़ेगा
Ans. A

35. उस सटोरिया को क्या कहा जाता है जो इस उम्मीद से सौदे की खरीद करता है कि वह उन्हें कीमत बढ़ने पर निकट भविष्य में बेच देगा ?
(a) बोर
(बी) वाईसन
(c) बीयर
(d) बुल
Ans. D

36. भारत में दशमलव मुद्रा पर्णाली कब से शुरू हुई ?
(a) अप्रेल, 1955
(b) जनवरी, 1955
(c) अप्रेल, 1957
(d) अप्रेल, 1951
Ans. C

37. निम्नलिखित में से कौन राष्ट्रीय विकास परिषद् का सदस्य नहीं होता है?
(a) योजना आयोग के सदस्य
(b) भारत के राष्ट्रपति
(c) प्रधानमन्त्री
(d) राज्यों के मुख्यमन्त्री
Ans. B

38. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(a) कोई भी एक ही समय में वित् आयोग तथा योजना आयोग दोनों का सदस्य नहीं हो सकता है
(b) वित् आयोग तथा योजना आयोग के कोई भी कार्य एवं जिम्मेदारी का अधिव्यापन नहीं है
(c) न तो वित् आयोग और न ही योजना आयोग संवैधानिक निकाय हैं
(d) बजट के राजस्व खण्ड के पुनरीक्षण से वित् आयोग का क्षेत्र सीमित है, जबकि योजना आयोग राज्य की पूंजी तथा राजस्व दोनों की समाविष्ट आवश्यकताओं का सम्पूर्ण पुनर्निरीक्षण करता है
Ans.  D

No comments:

Post a Comment