Bank Gk in Hindi | SSC IBPS



39. राष्ट्रीय आय के आकलन की एजेन्सी है
(a) राजस्व मन्त्रालय
(b) केन्द्रिय सांख्यिकीय संगठन (CSO)
(c) योजन आयोग
(d) रिजर्व बैंक ऑफ़ इण्डिया
Ans. B

40. गरीब ग्रामीणों के लिए प्रतिदिन प्रतिव्यक्ति 2400 कैलोरी एवं शहरी क्षेत्रों के लिए प्रतिदिन प्रतिव्यकिती 2100 कैलोरी आवश्यक पोषण की संस्तुति के आधार पर गरीब रेखा को किसने परिभषित किया ?
(a) योजना आयोग
(b) डि-कोस्टा
(c) मिनहास
(d) डाण्डेकर
Ans. A

41. तकनीकी रूप से छुपी हुई बेरोजगारी की परिभाषा की गई है, ऐसी स्थिति जिसमें
(a) श्रम की सीमान्त उत्पादकता शून्य है
(b) पूँजी की सीमान्त उत्पादकता शून्य है
(c) पूँजी की तुलना में श्रम अधिक महत्वपूर्ण कारक है
(d) लागत के पदों में श्रम का योगदान कम है
Ans. A

42. अतिरिक्त राजस्व प्राप्त करने के लिए अस्थायी कर कहलाता है
(a) दर
(b) अधिभार
(c) उपकार
(d) फीस
Ans. B

43. भारत में तेजी से नगरीकरण होने की वर्तमान प्रविर्ती निम्न के कारण है
(a) जमींदारी प्रथा की समाप्ति
(b) ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार अवसरों की कमी
(c) सिनेमां तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का प्रभाव
(d) संयुक्त परिवार व्यवस्था का विघटन
Ans. B

44. मुद्रा है
(a) क्रय शक्ति में स्थिर
(b) केवल स्वीकार्य जब इसका आन्तरिक मूल्य हो
(c) सभी सम्पतियों का सर्वाधिक तरल
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
Ans. C

45. ‘बुल एण्ड बियरसम्बन्धित है
(a) भारतीय संविधान से
(b) जन्तु विज्ञान से
(c) स्टॉक मार्किट से
(d) भारतीय रिजर्व बैंक से
Ans. C

46. दसवीं पंचवर्षीय योजना किस अवधि से सम्बन्धित है ?
(a) 2002-03 से 2006-07
(b) 2003-04 से 2007-08
(c) 2000-01 से 2004-05
(d) 2001-02 से 2005-06
Ans. A

47. ऋण सेवा (Dept service) अनुपात का अर्थ किसके बीच का अनुपात है ?
(a) निर्यात और ऋण पर कुल व्यय
(b) घरेलू बचत और आयात
(c) आयात और कुल ऋण
(d) घरेलू बचत और कुल ऋण
Ans. A

48. अर्थशास्त्र में ग्रेशम नियम (Gresham Law) किससे सम्बन्धित है ?
(a) माँग और पूर्ति
(b) उपभोग और आपूर्ति
(c) माल और सेवाओं का वितरण
(d) मुद्रा संचालन
Ans. D

49. नाबार्ड (NABARD) क्या है ?
(a) कृषि विकास बैंक
(b) एक गुप्तचर संगठन
(c) औघयाकिक विकास बैंक
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans. A

50. भारत में हरित क्रांति कब लागु हुई ?
(a) प्रथम पंचवर्षीय योजना
(b) दुतीय पंचवर्षीय योजना
(c) तुतीय पंचवर्षीय योजना
(d) वार्षिक योजना (1966-69)
Ans. D

51. जनसंख्या का महाविभाजन वर्ष किसे कहा जाता है ?
(a) 1931
(b) 1941
(c) 1911
(d) 1921
Ans. D

52. कृषि बीमा करता है
(a) ओरिएण्टल इन्श्योरेन्स कम्पनी
(b) GIC
(c) LIC
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans. B

53. बाहरी ऋणों के परिणाम एवं संयोजन के आधार पर विशव बैंक ने भारत को किस तरह से वर्गीकृत किया है ?
(a) अधिक ऋणी
(b) अत्यधिक ऋणी देश
(c) कम ऋणी देश
(d) माध्यम ऋणी देश
Ans. C

54. निम्नलिखित में से कौन-सी संकल्पना जे एम केन्स से सबसे निकट सम्बंद है ?
(a) अनधिमान वक्र विश्लेषण
(b) पूँजी की सीमान्त प्रभाविकता
(c) मुद्रा पूर्ति का नियन्त्रण
(d) सीमान्त उपयोगिता सिदान्त
Ans. C

55. निम्नलिखित में से कौन भारत में स्टॉक एक्सचेंज के कार्य को नियन्त्रित करता है?
(a) फेरा (FERA)
(b) बी एफ आई आर (BFIR)
(c) एम आर टी पी सी (MRTPC)
(d) सेबी (SEBI)
Ans. D

56. ‘थर्ड वर्ल्डशब्द का उपयोग किनके सन्दर्भ में किया जाता है ?
(a) तेल उत्पादक देश 
(b) विकसित देश
(c) एशियाई देश
(d) विकासशील देश
Ans. B

57. अंतर्राष्ट्रीय व्यपार का उद्देश्य है
(a) भुगतान में असन्तुलन सही करना
(b) निर्यात को प्रोत्साहन
(c) अन्तेर्राष्ट्रीय व्यपार का उद्देशय है
(d) राष्ट्रीय आय बड़ाना
Ans. D

58. किसी कम्पनी के ऋणपत्र धारक उसके हैं
(a) देनदार
(b) नदेशक
(c) अंशधारी
(d) लेनदार
Ans. D

No comments:

Post a Comment