Railway Gk । Railway Group D Syllabus

  1. सन् 1848 में कलकत्ता में ग्रेट इण्डियन पेनिनसुला रेलवे कम्पनी की स्थापना की गई तथा इसी वर्ष हावड़ा से रानीगंज तक रेल लाइन बिछाने का काम शुरू हुआ । सन् 1850 में इसी कंपनी ने बम्बई से ठाणे तक रेल लाइन बिछाने जा कार्य प्रारम्भ किया ।
  2. 18 फरवरी, 1852 को भायखला के पास ग्रेट इंडियन पेनिनसुला रेलवे ने बड़ी लाइन के भाप के इंजिन लार्ड फाकलैण्ड को पहली बार शंटिंग के लिए चलाया ।
  3. एशिया एवं भारत में प्रथम रेल यात्रा 16 अप्रैल, 1853 को 3:30 बजे बोरीबंदर से प्ररम्ब हुई । रेलगाड़ी को ब्रिटेन से मंगवाए तीन भाप इंजिन सुल्तान, सिन्धू तथा साहिब खीच रहे थे । बीस डिब्बों में 400 यात्रियों को लेकर ये गाड़ी रवाना हुई। रेलगाड़ी ने 34 किमी का सफर सवा घंटे में तय किया। यह सायं 4:45 बजे ठाणे पहुँची।
  4. 18 अप्रैल, 1853 को पहली उपनगरीय रेल चलाई गई, जो बड़ी लाइन (1676 मी) की रेलगाड़ी थी। इसी दिन रेल का समय सारणी भी तैयार की गई।
  5. हावड़ा से रानीगंज के मध्य प्रथम रेलगाड़ी 1 फरवरी, 1855 को चली, जिसमें 'फेयरी क्वीन' नामक भाप इंजन जोड़ा गया था।
  6. सन् 1855 में सूरत, बड़ौदा(BB) तथा सेन्ट्रल इण्डियन रेलवे (CIR) की स्थापना की गई।
  7. उत्तर रेलवे का प्रथम रेलमार्ग इलाहाबाद से कानपुर के बीच 3 मार्च, 1857 को खोला गया।
  8. सन् 1858 में दो अन्य रेल जोन-ईस्टर्न बंगाल रेलवे तथा ग्रेट साऊथ रेलवे की स्थापना की गई।
  9. भारत में भाप इंजन 1865ई. में बनने शुरू हुए। जमालपुर कारखाने में एक्सप्रेस नामक पहला भाप इंजन बनाया गया। इसके कल-पुर्जे अलग-अलग कारखाने से मंगवाए गए थे।
  10. कलकत्ता ट्रामवे लिमिटेड कंपनी ने 24 फरवरी, 1873 को पहली ट्राम सियालदाह से आर्मेनियम घाट स्ट्रीट तक चलाई। इस ट्राम का सफर 3.8 किमी लम्बा रहा था।
  11. देश की प्रथम नैरोगेज रेल 8 अप्रैल, 1873 को बड़ोदा स्टेट रेलवे द्वारा चलाई गई। इस रेल ने 32 किमी का सफ़र दभोई से मियागांव तक किया।
  12. रेल में सफ़र करने वाले यात्रियों एवं माल की सुरक्षा के लिए 1872 ई. में सुरक्षा बल की स्थापना की गई। उस समय इसका नाम वॉच-एण्ड-वार्ड था, जिसे सन 1954 में रेल सुरक्षा बल (सिक्युरिटी फोर्स) व सन् 1957 में रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) किया गया।
  13. अजमेर में सन् 1887 में कैरेज कारखाने का उद्घाटन अजमेर में ही सन् 1895 में एक-734 नामक पहला स्वदेसी भाप इंजिन बनाया गया। इसके सभी कल-पुर्जे यही बने थे।
  14. सन् 1865 में स्थापित जमालपुर कारखाने का पहला स्वदेसी भाप इंजिन 1899 ई. में बना। इस इंजिन का नाम 'लेडी कर्जन' रखा गया।
  15. रेलवे बोर्ड का गठन 18 फरवरी, 1905 को किया गया | इसमें अध्यक्ष तथा दो सदस्यों के पद सूचित किए गए |
  16. भारत में डीजल इंजन का संचालन गायकवाड़-बड़ोदा रेलवे ने 1932ई. में किया | यह इंजन 95 बी. एच. पी. का था | इसका निर्माण आर्मस्ट्रांग व्हाइट बर्थ ने किया था |
  17. सेन्ट्रल इण्डियन रेलवे ने भारत में सन् 1937 में रेल विभाग को परिवहन एवं संचार मन्त्रालय को सौंपा गया | सन् 1942 में मुम्बई-बड़ोदा रेलवे (BB) तथा सेन्ट्रल इण्डियन रेलवे (CIR) को भी सरकार के अधीन किया गया |

Railway Basic Gk in Hindi | Railway Group D Exam

  1. देश की पहली वातानुकूलित डबल डेकर ट्रेन कब और किन स्थानों के बीच चलाई गई? ———— 1 अक्टूबर, 2011 को हावड़ा और धनबाद के बीच चलाई गई
  2. 12 अप्रैल, 2012 को कौन सा रेलवे प्लेटफॉर्म विशव का सबसे लम्बा प्लेटफॉर्म हो गया? ———— गोरखपुर रेलवे प्लेटफॉर्म (1324 मी.)
  3.  भारतीय रेलवे का सफल राजस्व भारत के GDP का कितना प्रतिशत है? ———— लगभग एक प्ररिशत (2011-2012)
  4. 5 जून, 2010 को विशव पर्यावरण दिवस के अवसर पर भारत के पर्यावरण एवं वन मन्त्रालय के समन्तिव प्रयासों से कौन-सी ट्रेन प्रारम्भ की गई? ———— साइन्स एक्सप्रैस-बायोडाइवर्सिटी स्पेशल (SEBS)
  5. रेलवे द्वारा परिवहन शीर्ष चार भारी सामान कौन-से हैं? ———— क्रमश: कोयला, सीमेंट, खाघान्य एवं उर्वरक
  6. रेलवे ने 11वीं पंचवर्षीय योजना के अन्त तक माल लदान तथा यात्रियों की संख्या का क्या लक्ष्य निर्धारित किया था? ———— क्रमश: 100 मिलियन टन एवं 840 करोड़
  7. रेलवे स्टाफ कॉलेज कहाँ स्थित है? ———— बड़ौदा में.
  8. देश में सर्वाधिक बोगियों वाली अर्थात् लंबी ट्रेन कौन-सी है? ———— प्रयागराज एक्सप्रेस
  9. सबसे बड़ा रेलवे पुल कौन-सा है? ———— सोननदी का पुल (बिहार)
  10. सबसे लंबी रेलवे सुरंग कौन-सी है? ———— कारबुडे सुरंग, रत्नागिर, महाराष्ट्र (6.5 किमी. )
  11. अप्रैल, 2012 से पहले सबसे लम्बा रेलवे प्लेटफार्म कौन सा था? ———— खड़गपुर
  12. भारी सामान परिवहन का अधिकतम प्रवाह किस रेलवे लाइन पर मिलता है? ———— मुम्बई, कोलकाता, दिल्ली त्रिभुज के अन्दर ट्रंक लाइन पर
  13. सबसे लंबा रेलमार्ग कौन सा है? ———— डिब्रुगढ़ (आसम) से कन्याकुमारी (विवेक एक्सप्रैस)
  14. टिकिट अपग्रेडेशन कब लागु की गई? ———— 26 जनवरी, 2006 से
  15. टिकिट अपग्रेडेशन योजना क्या है? ———— उच्च श्रेणियों में शयिकाएँ खाली रहने की स्थिति में निचली श्रेणी के कन्फर्म, आर. ए. सी. व प्रतीक्षा सूचियों के टिकिट धारकों को रैंडम आधार पर शयिकाएँ आवंटित करने का प्रावधान
  16. रेल यात्री बीमा योजना कब लागू की गई? ———— 1 अगस्त, 1994 में
  17. 16 अप्रैल, 2011 को रेल दिवस के अवसर पर रेलवे द्वारा अपनी गतिविधियों के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान करने हेतु जारी पत्रिका कौन-सी है? ———— रेल बन्धु
  18. किस स्थान पर एक मेट्रो कोच फैक्ट्री लगाने का निर्माण 2011-12 के रेल बजट में लिया गया था? ———— सिंगुर (पश्चिम बंग)
  19. विवेक एक्सप्रेस जोकि अब तक की सर्वाधिक दुरी तय करने वाली रेलगाड़ी हो गई है, यह किसके उपलक्षय में शुरू किया गया है? ———— स्व श्रीमती इंदिरा गाँधी की जयन्ती से (19 नवम्बर, 2011 से)
  20. रेल बजट को अलग से प्रस्तुत करने की संस्तुति किस समिति ने की थी? ———— एक्टवर्थ समिति ने
  21. भारत एवं पाकिस्तान के बीच समझौता एक्सप्रेस कहाँ से कहाँ तक चलती है? ———— लाहौर-अटारी के मध्य
  22. भारत में प्रथम में मेट्रो रेल सेवा का प्रारम्भ कब और कहाँ किया गया था? ———— कोलकाता 1972 
  23. देश का सबसे पुराना इंजिन कौन सा है? ———— फेयरी क्वीन
  24. वर्ष 2015 तक कितने शहरों में मेट्रो रेल का संचालन हो गया है? ———— सात (7)
  25. रेलवे द्वारा रेडियो आधारित सिग्नल डिज़ाइन परियोजना की शुरुआत 2015 में कहाँ से की? ———— कानपुर से
  26. भारत में कितने प्रतिशत रेलमार्ग का विघुटिकरण हो चूका है? ———— लगभग 30.0% (भारत 2012)
  27. भारत में रेल नेटवर्क का वितरण सर्वाधिक किन कारकों से प्रभावित है? ———— धरातल की प्रकुर्ति, जनसंख्या घनत्व एवं आर्थिक सरंचना से

Basic Gk in Hindi | General Knowledge for exam preparations

26. विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 4 जून   (b) 5 जून
(c) 6 जून   (d) इनमें से कोई नहीं
Ans. B

27. निम्नलिखित में से कौन-सी भारतीय नैसेना की पनडुब्बी है?
(a) INS राजाली  (b) INS विक्रान्त
(c) INS विराट   (d) INS सिन्धुरक्षक
Ans. C

28. विशव की प्रथम महिला प्रधानमन्त्री थीं
(a) मार्गरेट थैचर  (b) बेनजीर भुट्‌टो
(c) इंदिरा गाँधी   (d) सिरिमाओ भण्डारनायके
Ans. D

29. निम्न में से कौन-सा महिलाओं के लिए स्थापित भारत का प्रथम विश्वविद्यालय है?
(a) रानी झाँसी विश्वविद्यालय
(b) रानी अहिल्या देवी विश्वविद्यालय
(c) मदर टेरेसा विश्वविद्यालय
(d) एस एन डी टी विश्वविद्यालय
Ans. C

30. क्रायोजेनिक इंजन का प्रयोग होता है
(a) हवाई जहाज में (b) सबमेरिन में
(c) प्रशीतलन में   (d) रॉकेट में
Ans. D

31. आधुनिक ओलम्पिक खेलों का सर्वप्रथम प्रथम आयोजन कब हुआ था ?
(a) 1876 ई. में  (b) 1887 ई. में 
(c) 1895  ई. में  (d) 1896 ई. में
Ans. D

32. निम्न में से किन देशों की आपसी सीमा-रेखा सर्वाधिक लम्बी है ?
(a) फ्रांस-जर्मनी  (b) चीन-रूस
(c) भारत-चीन  (d) कनाडा-अमेरिका
Ans. D

33. ‘इंटरनेशनल रेडक्रास कमिटी’ का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है?
(a) मास्को  (b) बर्लिन
(c) जेनेवा  (d) प्राग
Ans. C

34. संयुक्त राष्ट्र संघ की मुख्य शाखा इनमें से कौन-सी है?
(a) विश्व स्वास्थ्य संगठन
(b) अन्तेर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(c) जनरल असेम्बली
(d) विश्व बैंक
Ans. C

35. भारत के पहले रक्षा विश्विद्यालय की सथापना कहाँ की गई ?

(a) पंजाब  (b) महाराष्ट्र
(c) हरियाणा (d) दिल्ली
Ans. C

36. पेप्सी के खनिज जल चिन्ह (मिनरल वाटर ब्राण्ड) का नाम बताइए |
(a) एक्वाफिना  (b) गंगा
(c) प्योर लाइफ  (d) किनले
Ans. A

37. हमारा राष्ट्रीय गान प्रथम बार कब और कहाँ गाया गया ?
(a) 24 जनवरी, 1950 को दिल्ली में
(b) 26 दिसम्बर, 1942 को कोलकाता में
(c) 24 जनवरी, 1950 को इलाहाबाद में
(d) 27 दिसम्बर, 1911 को कोलकाता में
Ans. D

38. एक यात्री अनुमेय सीमा के अतिरिक्त किन्तु रियायत सीमा के अन्तर्गत फ्री सामान सहित यात्रा कर रहा है | फ्री भार के हिसाब से अधिक भार ले जाने पर यात्री का कितना किराया लगेगा?
(a) सामान्य दर से चार गुना
(b) सामान्य लगेज दर
(c) सामान्य दर से दोगुना
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans. B

39. भारतीय रेलवे नेटवर्क कितने जोन तथा कार्यशील मण्डलों में बंटा है?
(a) 9 जोन तथा 60 मण्डल
(b) 14 जोन तथा 67 मण्डल
(c) 16 जोन तथा 67 मण्डल
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans. C

40. रेलवे भर्ती बोर्ड कहाँ पर स्थित नहीं है?
(a) गोरखपुर में  (b) नई दिल्ली में 
(c) इलाहाबाद में (d) चेन्नई में
Ans. B

41. निम्नलिखित में से किस राज्य में सबसे अधिक अनुसूचित जनजातियाँ (Scheduled Tribe) संख्या में रहती हैं?
(a) बिहार  (b) मध्य प्रदेश
(c) गुजरात  (d) मणिपुर
Ans. B

42. निम्नलिखित खिलाड़ियों में से किस खिलाड़ी ने ओलम्पिक खेल में रजत प्राप्त किया ?
(a) पी टी ऊषा
(b) महेश भूपति
(c) राज्यवर्द्धन सिंह राठौर
(d) कर्णम मल्लेश्वरी
Ans. C

43. निम्नलिखित में से कौन-सी जगह राजनितिक दूष्टि से अमेरिका में और भौगोलिक दूष्टि से यूरोप में है?
(a) ग्रीनलैण्ड  (b)बैफिन द्वीप
(c) सूलोवेसी  (d) बोर्नियो
Ans. A

44. भारत का प्रथम उपग्रह छोड़ा गया
(a) 1 अप्रैल, 1982 को
(b) 19 अप्रैल, 1975 को
(c) 30 अगस्त, 1983 को
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans. B