Indian GK in Hindi language | general knowledge india

59. गाँधीवादी अर्थव्यवस्था किस सिद्दान्त पर आधारित है?
(a) न्यासिता आधारित
(b) ग्रामीण सहकारिता
(c) राज्य का नियन्त्रण
(d) प्रतियोगितात्मक
Ans. C

60. श्रम का बँटवारा नियन्त्रित होता है
(a) बाजार की उपलब्धता के स्तर से
(b) कार्य हेतु निर्धरित स्थान से
(c) श्रमिकों की संखिया से
(d) कार्य घण्टे से
Ans. C

61. निम्न में से किसका मूल्य स्थिर नहीं रहता?
(a) मजदूरों की मजदूरी
(b) बीमा शुल्क
(c) ज़मीन का किराया
(d) निगम कर
Ans. A

62. ग्लोबल 500 में कितनी कम्पनियों को शामिल किया गया है?
(a) चार
(b) पाँच
(c) छ:
(d) सात
Ans. C

63. 11वीं पंचवर्षीय योजना में कितने मेगावाट विघुत उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है?
(a) 125000
(b) 267000
(c) 187000
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans.  A

64. 10वीं पंचवर्षीय योजना का मुख्य लक्ष्य था
(a) सभी को शिक्षा
(b) संचार क्रांति
(c) न्याय के साथ संसधनों का वितरण
(d) त्वरित वृद्धि
Ans. C

65. ‘कोटा’ क्या है?
(a) आयात की मात्रा की सीमा
(b) निर्यात की मात्रा की सीमा
(c) आयात में लगाया गया कर
(d) पूंजीगत पदार्थ का आयात
Ans. A

66. निम्नोक्त पदार्थों में से किसका मूल्य घट जाने पर भी उसकी माँग में वृद्धि नहीं होगी?
(a) नमक
(b) मांस
(c) टेलीविजन
(d) रेफ्रीजरेटर
Ans. A

67. भारत किस देश को सबसे अधिक निर्यात करता है?
(a) जर्मनी
(b) फ्रांस
(c) रूस
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका
Ans. D

68. सरकारी बजटों में ‘जीरो बेस बजट’ पहले किस देश में प्रस्तुत किया गया?
(a) फ्रांस
(b) स्वीडन
(c) यु. एस. ए.
(d) यु. के.
Ans. C

69. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज कहाँ स्थित है?
(a) चेन्नई
(b) दिल्ली
(c) मुंबई
(d) कोलकाता
Ans. C

70. एक रूपये के नोट पर किसका हस्ताक्षर होता है?
(a) वित्त सचिव का
(b) गृह मन्त्री का
(c) वित्त मन्त्री का
(d) रिजर्व बैंक के गवर्नर का
Ans. A

71. बिक्री कर कौन लगाता है?
(a) राज्य सरकार
(b) नगर निगम
(c) केन्द्र सरकार
(d) इनमे से कोई नहीं
Ans. A

72. इंग्लैंड की मुद्रा है
(a) रूबल
(b) पाउण्ड
(c) डॉलर
(d) मार्क
Ans. B

73. प्राथमिक क्षेत्र का तात्पर्य है
(a) बैंक से
(b) व्यापार से
(c) उद्योग से
(d) कृषि से
Ans. D

74. जया, सोना और मधु किस अनाज की पर्जतियाँ हैं?
(a) जौ
(b) मक्का
(c) चावल
(d) चावल
Ans. B

75. हाल ही में पारित राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में प्रत्येक परिवार के कम-से-कम एक सदस्य को प्रतिवर्ष कितने दिनों के रोजगार की गारंटी दी जाती रही है?
(a) 100
(b) 150
(c) 200
(d) 250
Ans. A

76. भारत में प्रधानमन्त्री बनने के लिए कम से कम कितनी आयु होनी चाहिए?
(a) 18
(b) 25
(c) 50
(d) 60
Ans. 25

77. भारत में सबसे ज्यादा सोना किस राज्य में पाया जाता है?
(a) पंजाब
(b) कर्नाटक
(c) तमिलनाडु
(d) केरल
Ans. B

78. भारत में किस राज्य में रेलमार्गों का सबसे बड़ा जाल है?
(a) महाराष्ट्र
(b) गुजरात
(c) उत्तर प्रदेश
(d) पश्चिम बंगाल
Ans. C

79. कोयले के भंडार में कौन सा राज्य अग्रणी है?
(a) केरल
(b) कर्नाटक
(c) गुजरात
(d) झारखण्ड
Ans. D

80. भारत में मेट्रो पहली बार किस शहर में शुरू की गई?
(a) कोलकाता
(b) मुंबई
(c) दिल्ली
(d) अहमदाबाद
Ans. A

No comments:

Post a Comment