General knowledge in Hindi | Samanya Gyan | Basic Gk | Part-4



81. निम्नलिखित में से कौन सी पर्वत श्रेणी सबसे पुरानी है ?
(a) नीलगिरि
(b) सतपुड़ा
(c) हिमालय
(d) अरावली
Ans. D

82. निम्नलिखित में से किस देश की सीमाएं सबसे बड़ी है ?
(a)  रूस
(b) जिम्बाब्वे
(c)  भारत
(d) फ्रांस
Ans. A

83. ' मैकमोहन रेखा' सीमा विभाजित करती है
(a) रूस-फ़्रांस
(b) म्यांमार-बांग्लादेश
(c) भारत-चीन
(d) भारत-पाकिस्तान
Ans. C

84. ओजोन की परत हमें किस किरण से बचाती है ?
(a) अवरकत किरण
(b) पराबैंगनी किरण
(c) सुपरसोनिक किरण
(d) उपरोकत में से कोई नहीं
Ans. D

85. भारत में सबसे ज्यादा चाय उत्पादन क्षेत्र इनमें से कौन सा है ?
(a) पशिचम बंग
(b) कर्नाटक
(c) असोम
(d) तमिलनाडु
Ans. C

86. निम्नलिखित में से कौन सा ग्रह पूर्व से पशिचम पशचगामि दिशा में सूर्य की परिक्रमा करता है ?
(a) शुक्र
(b) बृहस्पति
(c) पृथ्वी
(d) बुध
Ans. A

87. विशव की दो-तिहाई टिन किस देश से आती है ?
(a) नाइजीरिया
(b) ब्राज़ील
(c) चीन
(d) मलेशिया
Ans. C

88. किस नदी पर पोंग बाँध का निर्माण हुआ है ?
(a) यमुना
(b) व्यास
(c) गंगा
(d) ताप्ती
Ans. B

89. 'नागार्जुन सागर परियोजना' किस नदी पर स्थित है ?
(a) महानदी
(b) नर्मदा नदी
(c) कावेरी
(d) कृष्णा नदी
Ans. D

90. निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रह जल में तैरता हुआ प्रतीत होता है ?
(a) शुक्र
(b) शनि
(c) बुध
(d) बृहस्पति
Ans. A

91. सबसे ज्यादा एस्बेस्टस कहाँ पाया जाता है ?
(a) रूस में
(b) कनाडा में
(c) ऑस्ट्रलिया में
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. B

92. भारत में पेट्रोकेमिकल सबसे बड़ा है
(a) आंध्र प्रदेश में
(b) मुम्बई में
(c) गुजरात में
(d) तमिलनाडु में
Ans. C

93. पृथ्वी के ( सूर्य के आलावा ) सबसे नजदीक का तारा कौन-सा है ?
(a) रेड ड्वार्फ
(b) अल्फा सेन्चुरी
(c) प्रोकिस्मा सेन्चुरी
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. C

94. कॉफी किस क्षेत का पौधा है?
(a) शीतोष्ण कटिबन्धीय
(b) उष्ण कटिबन्धीय
(c) a और b दोनों
(d) उपरोकत में से कोई नहीं
Ans. B

95. 'Sun Belt' संयुकत राज्य अमेरिका में किस लिए प्रसिद्ध है ?
(a) औद्योगिक क्षेत में
(b) ऑटोमोबाइल क्षेत्र में
(c) कपास के लिए
(d) उपरोकत में से कोई नहीं
Ans. A

96. भारत में जून महीने में सबसे लम्बा दिन निम्न में से कहाँ होता है ?
(a) कोलकाता
(b) श्रीनगर
(c) दिल्ली
(d) चेन्नई
Ans. C

97. भारत का सबसे गहरा बन्दरगह कौन सा है ?
(a) मुम्बई
(b) सूरत
(c) विशाखापत्तनम
(d) चेन्नई
Ans.C

98. फूल गोभी का सर्वाधिक उत्पादन किस देश में होता है ?
(a) चीन
(b) भारत
(c) स्पेन
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. A

99. H B J गैस पाइप लाइन का पूरा अर्थ क्या है?
(a) हजीरा-बरौनी-जगदीशपुर
(b) हजीरा-बीकानेर-जोधपुर
(c) हजीरा-बीजापुर-जगदीशपुर
(d) हजीरा-बीकानेर-जगदीशपुर
Ans. C


100. भारत में वर्षा किस कारण से नहीं होती है?
(a) चक्रवात
(b) प्रतिचक्रवात
(c) a और बी
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. C

101. ओजोन परत किस स्तर में पाया जाता है ?
(a) 50 से 500 किमी
(b) 11 से 30 किमी
(c) 30 से 50 किमी
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. C

102. निम्न में से राजस्थान का कौन सा जिला अंतर्राष्ट्रीय सीमा से मिलता है ?
(a) भरतपुर
(b) उदयपुर
(c) कठुआ
(d) जोड़ा
Ans. C

103. वे कौन से ग्रह हैं जिनके चारों और परिक्रमा करने वाले उपग्रह नहीं हैं ?
(a) नेप्च्यून और प्लूटो
(b) मंगल और बुध
(c) मंगल और शुक्र
(d) बुध और शुक्र
Ans.D

104. सूर्य में नाभिकीय इंधन है
(a) एल्फा कण
(b) हीलियम
(c) यूरेनियम
(d) हाइड्रोजन
Ans. B

105. निम्नलिखित में से कौन सा ग्रह जल में तैरता हुआ प्रतीत होता है ?
(a) शुक्र
(b) शनि
(c) बुध
(d) बृहस्पति
Ans. B

106. 'राज तनुरा' तेल रिफाइनरी कहाँ स्थित है ?
(a) कुवैत
(b) वेनेजुएला
(c) इराक
(d) सऊदी अरब
Ans. D

107. विशाखापत्तनम् प्रसिद्ध है
(a) जहाज निर्माण के लिए
(b) घड़ियों के लिए
(c) टेलीविज़न सेट के लिए
(d) हवाई जहाज निर्माण के लिए
Ans. A

108. ' किसी भी स्थान के पर्यावरण कारकों का नियन्त्रण होता है
(a) जलवायु द्वारा
(b) पशुओं द्वारा
(c) सिर्फ मनुष्य द्वारा
(d) उस स्थान की ऊँचाई द्वारा
Ans. A

109. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य ताँबे का एक प्रमुख उत्पादक है ?
(a) ओडिशा
(b) मध्य प्रदेश
(c) केरल
(d) राजस्थान
Ans. D

No comments:

Post a Comment