Basic Gk in Hindi | Samanya Gyan | Gk Questions



1. भारत के निम्नलिखित किस राज्य में महिला साक्षरता का प्रतिशत सर्वोच्च है ?
 (a)  तमिलनाडू     (b) गुजरात
(c) केरल          (d) कर्नाटक

Ans. C

2. अन्तर्राष्ट्रीय व्यापर में डम्पिंगका अर्थ है
 (a) निम्न कोटि के माल का निर्यात
 (b) मालों के सस्ते दाम पर पुनः आयात करने मात्र के लिए माल का निर्यात
(c) वास्तविक उत्पादन लागत से कम दाम पर माल का निर्यात
 (d) प्राप्त करने वाले देश से उचित कर चुकाए बिना माल का निर्यात

Ans. C

3. भारत में वित् आयोग का प्रधान कार्य है
 (a) वितीय मामलों में राष्ट्रपति को सलाह देना
 (b) संघ के मन्त्रालयों और राज्यों को सलाह देना
(c) केंद्र और राज्यों के बीच का प्रधान कार्य है
 (d) वार्षिक बजट तैयार करना

Ans. C

4. भारत सरकार ने परिवार नियोजन कार्यक्रम को राष्ट्रीय स्तर पर निम्न वर्ष में अपनाया
(a) 1957        (b) 1952
(c) 1965        (d) 1962

Ans. B

5.आयकर कौन लगाता है ?
(a) केंद्र सरकार       (b) राज्य सरकार
(c) (a) और (b) दोनों   (d) रिजर्व बैंक ऑफ़ इण्डिया

Ans. A

6. ‘अन्त्योदय कार्यक्रमका प्रमुख लक्ष्य है
(a) ग्रामीण गरीबों का उद्धार 
(b) किसानो का उद्धार
(c) शहरी गरीबों का उद्धार 
(d) ओघोगिक कामगारों का उद्धार

Ans. A

7. भारत में आर्थिक उदारीकरण का जनक किसे मन जाता है ?
(a) एस एस स्वामीनाथन
 (b) विमल जलान
(c) पी चिदम्बरम्
 (d) डॉ. मनमोहन सिंह

Ans. D

8. भारत में कैसी अर्थव्यवस्था है ?
(a) एकल अर्थव्यवस्था
 (b) पूँजीवादी अर्थव्यवस्था
(c) समाजवादी अर्थव्यवस्था 
(d) मिश्रित अर्थव्यवस्था

Ans. D

9. पिछले दस सालों के दौरान किस देश का हिन्दुस्तान में सबसे बड़ा फारेन डायरेक्ट इंवेस्टमेंट (FDI) रहा ?
(a) चीन      (b) जापान
(c) यूएसए     (d) यूके

Ans. C

10. आयकर विभाग से जुड़ा हुआ पैन कार्ड में PAN का पूर्ण रूप क्या है ?
(a) परमानेंट अकाउंट नंबर
 (b) पेमेण्ट अकाउंट
(c) पासबुक अकाउंट
 (d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans. A

11. निम्नलिखित में से किसे फसल के तौर पर मन जाता है ?
(a) रबड़
 (b) कॉफी
(c) चाय 
 (d) ये सभी

Ans. D

12. एगमार्क है
(a) अण्डों की पैदावार की एक कोऑपरेटिव   
(b) व्यवस्थित जई
(c) किसानो की कोऑपरेटिव  
(d) प्रयोग करने वाली वस्तुएँ जैसे अंडे, दूध, घी आदि की क्वालिटी गारंटी मोहर

Ans. D

13. भारत में निम्नलिखित फसलों में से किसकी कृषि शुष्क खेती के अन्तर्गत की जाती है ?
(a) मक्का
 (b) मूंगफली
(c) मोटे अनाज
 (d) तम्बाकू

Ans. C

14. श्वेत पदार्थ क्या हैं ?
(a) पशिचमी देशों से आयात माल
 (b) सोन्दर्य पर्साधन
(c) मूल कच्चा माल
(d) टिकाऊ उपभोगी वस्तुएँ

Ans. D

15. वर्तमान में कौन-सी पंचवर्षीय योजना अवधि चल रही है ?
(a) नोवीं पंचवर्षीय योजना
 (b) बारहवीं पंचवर्षीय योजना
(c) दसवीं पंचवर्षीय योजना
 (d) आठवीं पंचवर्षीय योजना

Ans. B

16. मुद्रास्फीति सबसे अधिक किसके लिए लाभदायी होती है ?
(a) बड़ा लेनदेन   
 (b) सीमित आय वाला समूह
(c) देनदार 
(d) बड़ा लेनदेन

Ans. A

17. निम्नलिखित में से कौन भारत में राज्यों के राजस्व का सबसे महत्वपूर्ण स्रोत है ?
(a) भू-राजस्व
 (b) व्यावसायिक कर
(c) उत्पाद शुल्क
(d) बिक्री कर

Ans. D

18. भारत में ऊर्जा का सबसे बड़ा स्रोत क्या है ?
(a) तापीय ऊर्जा
 (b) सौर-ऊर्जा
(c)  जल विघुत ऊर्जा
 (d) नाभिकीय ऊर्जा

Ans. A

19. मुद्रानीति नियमित होती है
(a) उधारदाताओं द्धारा
 (b) निजी उघमकारियों द्धारा
(c) राज्य सरकार द्धारा 
 (d) रिजर्व बैंक द्धारा

Ans. D

20. मिश्रित अर्थव्यवस्था विचार करती है
(a) कृषि एवं उघोग के एकसाथ विकास पर
 (b) निजी एवं सरकारी क्षेत्रों पर
(c) पूंजीवादियों एवं श्रमिकों के सहअसितत्व पर
 (d) एकीकृत आर्थिक विकास पर

Ans.  B

Gk Questions and Answers | Basic Gk in Hindi | Part-5



110. भारत में निम्नलिखित राज्यो में से कोयले का सबसे बड़ा भण्डार किस्में है ?
(a) ओडिशा
(b) पशिचम बंग
(c) आन्ध्र प्रदेश
(d) महाराष्ट्र
Ans. A

111. भाखड़ा नांगल बाँध किस वर्ष बना ?
(a) 1948
(b) 1952
(c) 1963
(d) 1944
Ans. C

112. राजस्थान में वर्ष कम क्यों होती है ?
(a) क्योकि वहाँ स्थित अरावली पर्वत हवा को रोकता है
(b) क्योकि यह मरुथल है
(c) क्योकि वहाँ स्थित अरावली पर्वत मानसून हवाओं के समानान्तर होता है
(d) उपरोकत सभी के कारण
Ans. C

113. टाइटन किस ग्रह का उपग्रह है ?
(a) शनि
(b) युरेनस
(c) मंगल
(d) बृहस्पति
Ans. A

114. कर्क रेखा भारत में किस शहर के पास होकर गुजरती है ?
(a) भोपाल
(b) श्रीनगर
(c) चेनई
(d) कोलकाता
Ans. A

115. भारत व श्रीलंका के बीच स्थित जल को क्या कहते हैं ?
(a) पाक जलडमरुमध्य
(b) कुक स्ट्रेट
(c) थॉमस स्ट्रेट
(d) गल्फ ऑफ इण्डस
Ans. A

116. सूर्यग्रहण होता है, जब
(a) सूर्य, पृथ्वी और चन्द्रमा के बीच आता है  
(b) चन्द्रमा, पृथ्वी और सूर्य के बीच आता है
(c) पृथ्वी, सूर्य और चन्द्रमा के बीच आती है
(d) पृथ्वी, सूर्य और चन्द्रमा तेज गति से चलते है
Ans. B

117. विशव में चाय का सबसे बड़ा उत्पादन कहाँ है ?
(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) श्रीलंका
(d) चीन
Ans. D

118. राजस्थान नहर को पानी किस नदी से मिलता है ?
(a) गंगा से
(b) यमुना से
(c) सिन्धु से
(d) सतलुज से
Ans. C

119. भाखड़ा नांगल  बाँध निम्न में से कहाँ निर्मात है ?
(a) रावी
(b) ब्यास
(c) सतलुज
(d) चिनाब
Ans. C

120. जब भारत में सर्दी होती है, तब निम्नलिखित किस देश में गर्मी होती है ?
(a) न्यूज़ीलैण्ड
(b) नार्वे
(c) डेनमार्क
(d) स्पेन
Ans. A

121. कावेरी जल विवाद में तमिलनाडु का किससे विवाद है ?
(a) आन्ध्र प्रदेश
(b) श्रीलंका
(c) केरल
(d) कर्नाटक
Ans. D

122. भारत और तिब्बत के बीच कौन-सी सीमा-रेखा स्थित है ?
(a) मैकमोहन रेखा
(b) 19वीं समान्तर रेखा
(c) रेडक्लिफ लाइन
(d) डूरण्ड रेखा
Ans. A

123. किसी स्थान की वर्षा आधारित होती है
(a) समुन्द्र के पानी के वाष्पीकरण पर
(b) ग्रीष्म ऋतु की प्रबलता पर
(c) पहाड़ो की दिशा पर
(d) उपरोकत में से कोई नहीं
Ans. C

124. इंडियन आयल कारपोरेशन (IOS) का सबसे बड़ा तेल शोधक कारखाना कहाँ स्थित है ?
(a) कोइली में
(b) दिग्बोई में
(c) हल्दिया में
(d) बरौनी में
Ans. A

125. किसी कक्षा में अलग उपग्रह का छोटा हिस्सा अलग होता है, तो क्या होगा ?
(a) अन्तरिक्ष में घूमता रहेगा  
(b) पृथ्वी से दूर होगा
(c) सीधे पृथ्वी पर गिरेगा      
(d) सर्पिल गति से पहुँचेगा
Ans. A

126. निम्नलिखित में से कौन सा शहर भूमध्यरेखा के निकट है ?
(a) मुम्बई
(b) श्रीनगर
(c) कोलकाता
(d) विशाखापत्तनम
Ans. D

127. पृथ्वी का कोर किस रूप में है ?
(a) लोहा
(b) पिघला द्रव्यमान
(c) बर्फ
(d) गर्म गैस
Ans. B

128. सूर्य में कौन सा तत्व सर्वाधिक मात्रा में रहता है ?
(a) लोहा
(b) सिलिकॉन
(c) हीलियम
(d) हाईड्रोजन
Ans. D

129. वायुमण्डल के बाह्यतम परत को क्या कहा जाता है ?
(a) स्ट्रेटोस्पियर
(b) ट्रोपोस्पियर
(c) एक्सोस्पियर
(d) आयनोंस्पियर
Ans. C

130. पृथ्वी की घूर्णन गति उच्चतम होती है
(a) उतरी ध्रुव के साथ
(b) भूमध्य रेखा के साथ
(c) मकर रेखा के साथ
(d) उतरी ध्रुव वुत्त के साथ
Ans. B

131. भारत में सबसे बड़ा बंदरगाह निम्नलिखित में से कौन सा विकसित हुआ है ?
(a) मुम्बई
(b) काण्डला
(c) कोलकाता
(d) कोचीन ( कोच्चि )
Ans.  A

132. निम्नलिखित में कौन-से घटक मिट्टी बनाते हैं ?
(a) बैक्टीरिया तथा केंचुआ
(b) महीन पाउडर, शैल पदार्थ तथा खाद मिट्टी
(c) हवा और पानी
(d) उपरोक्त्त सभी
Ans. D