Gk Quiz in Hindi | Questions Answers Gk | Brain Practice


Q1. एक बोतल में 12 ओंस दवा है| डॉक्टर ने मरीज को प्रति आधा घंटा 2 ओंस दवा लेने को सलाह दी है| यदि मरीज इस दवा को सुबह 7:00 बजे से लेना शुरू करे, तो कितने बजे तक दवाई समाप्त हो जाएगी?
(A) सुबह 9:30 बजे
(B) सुबह 10:00 बजे
(C) दोपहर 12:30 बजे
(D) दोपहर 1:00 बजे
Answer :

Q2. एक बच्चा 8 अगस्त, 1978 को पैदा हुआ| उस दिन मंगलवार था| वर्ष 1986 में उसका जन्मदिन किस दिन होगा ?
(A) शनिवार
(B) मंगलवार
(C) सोमवार
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :

Q3. 15 जुलाई, 1964 को बुधवार था, तो 15 जुलाई, 1965 को-कौन सा दिन होगा?
(A) शनिवार
(B) मंगलवार
(C) गुरुवार
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :

Q4. यदि एक घड़ी आइने में 2:45 बजे का समय बता रही है, तो उस गड़ी में सही समय क्या होगा?
(A)03:15
(B)08:45
(C)09:15
(D)09:45

Answer :

Q5. तथ्यात्मकत: हम जानते हैं कि कुछ महीनों में 30 दिन होते हैं तथा कुछ महीनों में 31 दिन, तो कितने महीने में 28 दिन होते हैं?
(A)1
(B)2
(C)3
(D)12
Answer :

Q6. एक घड़ी प्रतिदिन 15 मिनट आगे हो जाती है| इसे दोपहर 12:00 बजे मिलाया गया| घड़ी अगले दिन प्रात: 4:00 बजे पूर्वाह्न क्या समय बताएगी?
(A)3:45
(B)4:10
(C)4:15
(D)4:30
Answer :

Q7. किसी महीने की 28 तारीख को यदि सोमवार पड़ता है, तो उस महीने का पहला दिन कौन-सा होगा?
(A)मंगलवार
(B)सोमवार
(C)ब्रहस्पतिवार
(D)शनिवार
Answer :

Q8. यदि कोई घड़ी प्रति घंटा पाँच मिनट तेज चलती है, तो एक मिनट में सेकंड सूचक सुई द्वारा पार किया गया कोण है
(A)360°
(B)360.5°
(C)380°
(D)390°
Answer :

Q9. कैलाश को याद है कि उसके भाई सोनू का जन्मदिन 20 मई के बाद लेकिन 28 मई के पहले पड़ता है, जबकि उसकी बहन गीता को याद है कि सोनू का जन्मदिन 12 मई के बाद में मगर 22 मई से पहले ही है| सोनू का जन्मदिन किस तारीख को है?
(A)20 मई
(B)21 मई
(C)22 मई
(D)ज्ञात करना सम्भव नहीं
Answer :

Q10. यदि 10 अप्रैल को गुड फ्राइडे है, तो 5 जून को कौन-सा दिन होगा?
(A)शुक्रवार
(B)शनिवार
(C)बुधवार
(D)ब्रहस्पतिवार
Answer :

Q11. दर्पण में बने 8:45 घन्टे का सही समय कितना होगा?
(A)2:15
(B)2:45
(C)3:15
(D)3:45
Answer :

Q12. एक सही घड़ी में 2 बजकर 30 मिनट होने पर मिनट की सुई और घन्टे की सुई के बीच का कोण......का होता है|
(A)105°
(B)110°
(C)115°
(D)120°
Answer :

Q13. यदि किसी अधिवर्ष में शुक्रवार के तीन दिन के बाद 1 मार्च आता है, तो 22 नवम्बर को सप्ताह का कौन-सा दिन होगा?
(A)ब्रहस्पतिवार
(B)शनिवार
(C)रविवार
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer :

Q14. यदि 1 मई, 2000 को सोमवार था, तो 31 जुलाई, 2000 को कौन-सा दिन था?
(A)सोमवार
(B)मंगलवार
(C)बुधवार
(D)रविवार
Answer :

Q15. यदि आने वाले कल के तीन दिन बाद शुक्रवार है, तो बीते हुए कल के तीन दिन पहले कौन-सा दिन था?
(A)ब्रहस्पतिवार
(B)शुक्रवार
(C)शनिवार
(D)रविवार
Answer :

Q16. मुम्बई की घड़ी में अभी 4:00 बजे हैं| मुम्बई के समय से कोलकाता का समय 3 घन्टे आगे है और पहले से ही कोलकाता को घड़ी 1 घन्टे धीमी है, तो उसी समय कोलकाता में कितने बजेंगे?
(A)6:00
(B)7:00
(C)8:00
(D)9:00
Answer :