Basic Gk in hindi part-3



51. महान ऐशियाई नदी मीकांग कहाँ से होकर नहीं बहती है ?
(a) कम्बोडिया
(b) लाओस
(c) चीन
(d) मलेशिया
Ans. D

52. निम्नलिखित भारतीय राज्यों में से किसमें न्यूनतम कुल वन क्षेत्र हैं?
(a) हरियाणा
(b) केरल
(c) सिक्किम
(d) गोवा
Ans. A

53. नदियों के अपरदन से सबसे अधिक प्रभाविय राज्य कौन सा है ?
(a) पशिचम बंग
(b) ओडिशा
(c) केरल
(d) असोम
Ans. D

54. खारे नमकीन जल में निम्न में से कौन सा पेड़ उग सकता है ?
(a) मैंग्रोव(b) यूकेलिप्टस
(c) नारियल
(d) नीम
Ans. A

55. निम्नलिखित किस भारतीय शहर में गर्मी में उच्चतम तापमान होने की सम्भावना है ?
(a) हैदराबाद(b) पूरी
(c) चेनई
(d) नागपुर
Ans. D

56. पृथ्वी पर जीव-जन्तुओं एवं पौधों के अनगिनित प्रकार पाये जाने का क्या कारण है ?
(a) वायुमंडलीय परिवर्तन
(b) विभिन भैतिक वातावरण
(c) जैवमण्डल की विविधता
(d) जलमण्डल की विविधता
Ans. C

57. देश के उतर-पूर्वी क्षेत्र में व्यापर स्तर पर बॉसों की उपज से क्या परिणाम निकला ?
(a) धान की अच्छी फसल हूई
(b) सूखा पड़ा
(c) बांसों का उत्पादन बढ़ा
(d) वर्षा में वृद्धि हुई
Ans. D

58. निम्नलिखित में से कौन सा स्थल जहाज निर्माण से सम्बन्ध नहीं हैं ?
(a) कोच्चि
(b) अलंग
(c) मुम्बई
(d) विशाखापत्तनम
Ans. B

59. सर क्रीक रेखा कहाँ स्थित है ?
(a) अण्डमान निकोबार में
(b) ब्रिटिश द्वीप-समूह में
(c) कच्छ के रन में
(d) पाक स्ट्रीट में
Ans. C


60. निम्नलिखित में पर्यावरण प्रदूषण के कारण किस भारतीय पक्षी का विलोप हो रहा है ?
(a) गिद्ध
(b) बत्तख
(c)  चूजा
(d) तोता
Ans. C

61. देश में सर्वाधिक चीनी मिल निम्न में किस राज्य अवस्थित हैं?
(a) हरियाणा
(b) बिहार
(c) महाराष्ट्र्
(d) उतर प्रदेश
Ans. C

62. दो क्रमिक देशान्तर के बीच कितने समय का अन्तर होता है ?
(a) 10 मिनट
(b) 24 मिनट
(c)  0 मिनट
(d) 4 मिनट
Ans. D

63. भारत का मानक समय जिस देशान्तर रेखा के तुल्य है, वह रेखा निम्न में से किस शहर के पास होकर गुजरती है ?
(a) जयपुर
(b) इलाहाबाद
(c) भोपाल
(d) रांची
Ans. B

64. अपने अक्ष पर एक बार घूमने में पृथ्वी को कितना समय लगता है ?
(a) 22 घण्टे 58 मिनट 48 सेकण्ड
(b) 23 घण्टे 42 मिनट 56 सेकण्ड
(c) 24 घण्टे 2 मिनिट 6 सेकण्ड
(d) 23 घण्टे 56 मिनट 4 सेकण्ड
Ans. D

65. पृथ्वी का निकटम ग्रह कौन सा है ?
(a) शुक्र
(b) शनि
(c) मंगल
(d) बुध
Ans. A

66. निम्नलिखित में से किस ग्रह के चाँद की संख्या सर्वाधिक है ?
(a) मंगल
(b) वरुण
(c) बृहस्पति
(d) शनि
Ans. D

67. लैटिन अमेरिका का औघोकिक दृष्टि से सर्वाधिक विकसित देश कौन सा है ?
(a) कोलंबिया
(b) अर्जेण्डटीना
(c) ब्राजील
(d) चिली
Ans. B

68. मिटटी निर्माण की कौन सी प्रकिया है ?
(a) अपक्षयन
(b) भौतिक
(c) रासायनिक
(d) ये सभी
Ans. D

69. पृथ्वी का विषुवतीय व्यास कितना है ?
(a) 12672 किमी
(b) 12816 किमी
(c) 12713 किम
(d) 12756 किमी
Ans. D

70. विशव की सबसे ऊँची नैागम्य झील कौन सी है ?
(a) टिटीकाका झी
(b) मायेह झील
(c) बैकाल झील
(d) ग्रेट साल्ट झील
Ans. A

71. सरिस्का अभयारण्य कहाँ स्थित है ?
(a) नागपुर में
(b) रायपुर में
(c) जैसलमेर में
(d) अलवर में
Ans. D

72. जम्मू-कश्मीर में भारत-पाकिस्तान के वास्तविक नियन्त्रण रेखा की लम्बाई है ?
(a) 790 किमी
(b) 547 किमी
(c) 1216 किमी
(d) 1035 किमी
Ans. A

73. काली मिटटी उगाने के लिए क्या बहुत उपयुक्त्त नहीं है ?
(a) आलू
(b) मूंगफली
(c) कपास
(d) गेहूँ
Ans. B

74. स्वर्ण उत्पादन के क्षेत्र में विशव का कौन-सा देश शीर्ष पर है ?
(a) ब्राज़ील
(b) अर्जेण्टीना
(c) चीन
(d) दक्षिण अफ्रीका
Ans. D

75. यदि ग्रीनविच में 6:00 am है, तो 11:00 am कहाँ होंगे ?
(a) 60° E पर
(b) 15° W पर
(c) 90° E पर
(d) 75° E पर
Ans. A

76. विशव के सर्वाधिक ठण्डे स्थानों में दूसरे स्थान पर कौन सा स्थान है ?
(a) द्रास (जम्मू और कश्मीर)
(b) कुल्लू (हिमाचल प्रदेश)
(c) ईटानगर (अरुणाचल प्रदेश)
(d) मनाली (हिमाचल प्रदेश)
Ans. D

77. पराबैंगनी किरणों को सर्वप्रथम किसने देखा ?
(a) रदरफोर्ड
(b) अगस्त काम्टे
(c) विलियम हर्शचल
(d) जोहान विलहैल्म रिटर
Ans. D

78. राजस्थान की 'खेतड़ी परियोजना' किसके उत्पादन के लिए है ?
(a) इस्पात
(b) एल्यूमिनियम
(c) जस्ता
(d) ताँबा
Ans. D