GK in Hindi | Basic General Knowledge | अभ्यास प्रशन Part-2


26. साऊथ वेस्टर्न रेलवेज का मुख्य कार्यालय कहाँ है ?
(a) बेलगाम
(b) सिकंदराबाद
(c) बंगलुरु
(d) हुबली
Ans. D

27. सीमेंट के उत्पाद से कौन-सा प्रदेश आगे है ?
(a) बिहार        (b) राजस्थान
(c) तमिलनाडु (d) इनमें से कोई नहीं

Ans. B

28. हाल ही में औबला पुरम की खबर चर्चा में रही यह कहाँ स्थित है ?
(a) तमिलनाडु   (b) केरल
(c) आन्ध्र प्रदेश और कर्नाटक की सरहदों पर (d) ओरिसा

Ans. C

29. किस देश में सबसे अधिक पशुओं की आबादी पाई जाती है ?
(a) यू एस ए    (b) डेनमार्क
(c) भारत        (d) चीन

Ans. C

30. दुनिया की सबसे बड़ी मीठे पानी की झील कहाँ है ?
(a) हार्डइस्वान  (b) लेक सुपीरियर
(c) लेक विक्टोरिया   (d) इनमें से कोई नहीं

Ans. B

31. अगर ज़मीन की फिजा न हो, तो आसमान कैसा नज़र आता है ?
(a) नीला     (b) तारीक
(c)  बेरंग     (d) सफेद

Ans. B

32. निम्नलिखित में से कौन सी नदी भ्रंश (Rift) घटी में होकर गुजरती है ?
(a) कृष्णा      (b) महानदी
(c) गोदावरी     (d) नर्मदा
Ans. A

33. अधिकेंद्र शबद किससे संबंधित है ?
(a) पृथ्वी का भीतरी प्रदेश   (b) भ्रंशन
(c) भूकंप   (d) वलन

Ans.C

34. निम्नलिखित में से कौन सी नदी कृष्णा नदी की सहायक नदी नहीं है ?
(a) घातप्रभा    (b) अमरावती
(c) तुंगभद्रा     (d) मालप्रभा

Ans. B

35. एक पत्थर का धातु का पिण्ड सूर्य के चारो और कक्षा में परिक्रमा करे, तो उसे क्या कहते हैं ?
(a) सैलेलाइट   (b) कोमेट
(c) एस्टेरॉयड   (d) प्लेनेट

Ans. C

36. बिना उपग्रह वाले ग्रह निम्नलिखित में कौन से है ?
(a) बुध और मंगल   (b) मंगल और शुक्र
(c) बुध और शनि    (d) बुध और शुक्र

Ans. D

37. लूनी नदी किसमें गिरती है ?
(a) कच्छ का रन    (b) गोदावरी का मुहाना
(c) गंगा मुहाना      (d) केरल का समुन्दर तट

Ans. A

38. 'बेलाडिला' किसके लिए प्रसिद्ध है ?
(a) ताँबा               (b) कोयला
(c) बॉक्साइट        (d) लौह

Ans. D

39. 'बडागा' जनजाति भारत के किस प्रदेश में है ?
(a) असोम          (b) आंध्र प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश     (d) तमिलनाडु

Ans. D

40. नर्मदा बचाओ आंदोलन से कौन जुड़ा है ?
(a) ममता बनर्जी     (b) सुन्दरलाल बहुगुणा
(c) अटल बिहारी वाजपेयी     (d) मेधा पाटेकर

Ans. D

41. पृथ्वी के नीचे शैल स्तरों का अचानक टूटना परिणामित होता है ।
(a) भूकम्पों            (b) चक्रवातों
(c) ज्वालामुखियों   (d) बाढ़ों

Ans. A

42. ग्रीन हॉउस प्रभाव के कारण क्या हो रहा है ?
(a) पृथ्वी का तापमान कम हो रहा है  (b) पृथ्वी का तापमान स्थिर है
(c) पृथ्वी का तापमान बढ़ रहा है  (d) उपरोक्त्त में से कोई नहीं

Ans. C

43. निम्नलिखित में से कौन सा ग्रह सबसे कम चलता है ?
(a) शनि।       (b) बुध
(c) चन्द्रमा     (d) बृहस्पति

Ans. A

44. टाटा आयरन एण्ड स्टील का मुख्यालय कहाँ है ?
(a) जमशेदपुर    (b) राँची
(c) कोलकाता    (d) बोकारो

Ans. B

45. अहमदाबाद के पास कौन सा द्वीप है ?
(a) दादर एवं नागर हवेली       (b) गोवा
(c) लक्षद्वीप    (d) दमन एवं दीप

Ans. D

46. लाल सागर एवं भूमध्य सागर को जोड़ने वाली नहर का नाम बताईए ?

(a) स्वेज नहर      (b) केल (kiel) नहर
(c) पनामा नहर           (d) इनमें से कोई नहीं

Ans. D

47. निम्नलिखित में से किस खनिज के लिए भारत आत्मनिर्भर नहीं है ?

(a) माइका           (b) ताँबा
(c) लौह-अयस्क   (d) मैंगनीज

Ans. B

48. भारत को निम्नलिखित में से कौन सी नदी पशिचम-घाट से शुरू नहीं होती है ?

(a) महानदी    (b) कावेरी
(c) गोदावरी   (d) कृष्णा

Ans. A

49. कितनी आबादी वाले शहर को मेगा शहर कहा गया है ?

(a) 10 लाख     (b) 20 लाख
(c) 50 लाख     (d) 1 करोड़

Ans. D

50. निम्नांकित बाँधों में सबसे अधिक लम्बा बाँध कौन सा है ?

(a) हीराकुंड बाँ  (b) नागार्जुन सागर बाँध
(c) मैथान बाँध।  (d) भाखड़ा नंगल बाँध

Ans. A